टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इन दिनों प्यार में धोखेबाजी की बात आम हो गई है. क्योंकि प्यार में धोखेबाजी और पति को मरवा देने का ट्रेड चल रहा है, जहां रिश्ते की मर्यादा को तोड़ते हुए शादीशुदा महिलाएं अपने पति को मौत के घाट उतरवा देती है, वहीं प्रेमी के साथ फरार हो जाती है. इस तरह के मामले देखने के बाद कुंवारे लड़के लड़कियां शादी से भाग रहे है उन्हें ऐसा लगता है कि उनका भी पति पत्नी कहीं ऐसा ही धोखेबाज ना निकले.लेकिन आज हम आपको इससे हटकर एक ऐसी प्रेम कहानी के बारे में बतानेवाले है जो सच्च और समर्पण का जीता जागता उदाहरण है.

फिर से लोगों में प्यार को लेकर विश्वास जगा देगी यह कहानी

आज के दौर में जहां लोग छोटी-छोटी बातों पर अपनी पत्नी या पति को छोड़ देते हैं या उसका मर्डर करवा देते हैं लेकिन बिहार के जमुई जिले से एक प्रेम कहानी सामने आई है जो युवाओं में एक बार फिर प्रेम को लेकर विश्वास जगा देगी. यह प्रेम कहानी जमुई जिले के नीरज और सुमित्रा की है.जो इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर काफी ज्यादा बातें हो रही है.

इंस्टाग्राम पर शुरू हुई थी ये कहानी

आपको बताये कि यह प्रेम कहानी इंस्टाग्राम पर शुरू हुई थी जहां नीरज और सुमित्रा एक दूसरे के दोस्त बन गए. बात करते-करते दोस्ती प्यार में बदल गई.लेकिन दोनों को पता ही नहीं चला. वही एक दिन सुमित्रा के घरवालों को इस प्रेम कहानी की भनक लग गई. फिर क्या था उसके परिजनों ने उसे गुजरात भेज दिया. जहां वो अपनी बड़ी बहन के साथ रहने लगी.वही जब नीरज को इस बात की भनक लगी तो वह भी गुजरात पहुंच गया और एक किराये के मकान में रहने लगा. बहन का घर छोड़कर सुमित्रा भी नीरज के साथ 6 महीने लिव इन में लगी.इस दौरान कंपनी में काम करते-करते एक दिन नीरज का एक हाथ मशीन से कट गया. लेकिन सुमित्रा ने नीरज का साथ यहां भी नहीं छोड़ा, वह हर कदम पर उसका साथ देती रही, उसने सभी जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली.

हर कदम पर सुमित्रा ने दिया नीरज का साथ

वहीं एक दिन नीरज ने गांव लौटने का फैसला लिया, तब सुमित्रा भी उसके साथ आने की जिद करने लगी. दोनों गांव पहुंचें और एक मंदिर में जाकर शादी रचा ली और कोर्ट मैरिज भी कर लिया ताकि कानून की नजर में दोनों शादीशुदा रहे.सुमित्रा ने बताया कि वे 2 साल से इंस्टाग्राम पर बात कर रहे थे.इस दौरान उन्हें प्यार हो गया.इन्होनें शादी कर ली है इसका पता उनके भाई बहन को है लेकिन उनके माता-पिता को इसकी जानकारी नहीं है.

और एक दिन शादी के बंधन में बंद हो गए नीरज और सुमित्रा

आपको बतायें कि नीरज जमुई के गांव ढीबा का रहनेवाला है जबकी सुमित्रा गांव धोबटिया की रहने वाली है.वही जब यह बात सोशल मीडिया पर फ़ैली तो सभी लोग इनके सच्चे प्यार की दाद देने लगे.आजकल के दौर में जिस तरह से रिश्ते में धोखेबाजी की जा रही है वहां ऐसे मुश्किल समय में सुमित्रा ने नीरज का साथ देकर एक मिसाल कायम की है.