टीएनपी डेस्क: अक्सर आपने मोहल्ले में महिलाओं को झगड़ा करते देखा ही होगा. छोटी-छोटी बातों को लेकर कभी-कभी महिलाओं में हाथापाई भी हो जाती है. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे 2 महिलाओं के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई ने सभी को चौंका कर रख दिया है. जो भी यह लड़ाई देख रहा है उसके रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं. इस वायरल वीडियो में 2 महिलाओं के बीच लड़ाई हुई. लड़ाई ऐसी वैसी भी नहीं बल्कि चिल्लम-चिल्ली के साथ-साथ हाथापाई वाली. जिसमें एक महिला ने दूसरी महिला के बाल पकड़ रखे हैं और जोर-जोर से पुलिस बुलाने के लिए चिल्ला भी रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो नोएडा के सेक्टर-168 की एक सोसायटी का है. जहां 2 महिलाएं आपस में लड़ रही हैं. दोनों महिलाओं के बीच ऐसा जबरदस्त क्लेश हुआ की बात पुलिस को बुलाने तक पहुंच गई. दोनों महिलाओं को छुड़ाने के लिए काफी संख्या में भीड़ भी जुट गई. लेकिन महिलाएं भीड़ से भी नहीं संभली.
दरअसल, ये पूरा क्लेश ‘मां की गाली’ को लेकर शुरू हुआ. दोनों महिलाओं की व्हाट्सएप्प पर पहले तीखी बहस हुई थी. जिसमें दोनों के बीच गाली-गलौज भी हुई थी. ऐसे में जब दोनों महिलाएं सोसाइटी में टकराई तो फिर दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. पहली महिला ने दूसरी महिला के बाल पकड़ लिए क्योंकि दूसरी महिला ने उसे कॉल पर मां की गाली दी थी.
42 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाओं में मारपीट हो रही है. एक महिला दूसरी महिला के बालों को पकड़कर खड़ी है और बार-बार कह रही है पुलिस बुलाओ इसने मां की गाली दी है. मुझसे ऐसे बात करने की इसकी हिम्मत कैसे हुई. वहीं, दूसरी महिला अपने बालों को छुड़ाने का प्रयास भी कर रही है. वहीं, दोनों महिलाओं की लड़ाई देख वहां भीड़ जमा हो गई. इस दौरान भीड़ ने दोनों महिलाओं को अलग करने की काफी कोशिश की. लेकिन हुआ कुछ उल्टा ही. जिस महिला ने दूसरी महिला के बाल पकड़ रखे हैं वह लोगों को ही वहां से हटाने लगती है. साथ ही गुस्से में एक ही बात कहती है कि, ‘इसने कैसे मुझे मां की गाली दी?’
No-Context Kalesh b/w two women at the main gate of Paras Season Society located in Sector 168, Noida.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 12, 2025
pic.twitter.com/y9uafqdAc9
वहीं, सोशल मीडिया एक्स यूजर @gharkekalesh ने इस वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर किया है. शेयर करते ही इस वीडियो को कई लोग देख चुके हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा है कि, ‘भईया महिलाओं की लड़ाई बहुत डेंजर होती है.’ दूसरे एक्स यूजर ने कमेंट किया कि, ‘बात व्हाट्सएप्प पर बिगड़ी और सोसाइटी में बाल खिंचाई पर खत्म हुई.’ तो वहीं तीसरे ने लिखा की, आंटी पुलिस बुला लेना लेकिन बेचारी के बाल तो छोड़ दो.’
Recent Comments