मोतिहारी(MOTIHARI):मोतिहारी के मेहसी प्रखंड स्थित तिरहुत उच्च विद्यालय में ओएनजीसी और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था.जहां कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरित कर शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और अभिभावकों को स्वास्थ्य व स्वच्छता को लेकर जागरूक करना था.हालांकि, कार्यक्रम में भोजन वितरण के दौरान माहौल पूरी तरह बिगड़ गया. भोजन को लेकर बच्चों और अभिभावकों के बीच जमकर अफरा-तफरी और लूटपाट मच गई.बच्चों ने खाने की प्लेट, गिलास और पत्तलों को लूटना शुरू कर दिया. भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि आयोजन स्थल पर अव्यवस्था फैल गई, और स्थानीय विधायक श्याम बाबू यादव को मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझाना पड़ा और शांति बनाए रखने की अपील करनी पड़ी. उन्होंने बार-बार माइक से लोगों से संयम बरतने की अपील की, लेकिन स्थिति पर काबू पाने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी.

बच्चों और अभिभावकों में जमकर हुई मारामारी

तस्वीरों में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि बच्चे और परिजन कैसे प्लेट और गिलास के लिए एक-दूसरे से झड़प करते नज़र आ रहे हैं.कार्यक्रम में मौजूद कई लोग इस अव्यवस्था को लेकर आयोजकों की तैयारियों पर सवाल उठा रहे हैं.कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि आयोजकों को पहले से भीड़ का अनुमान लगाकर उचित व्यवस्था करनी चाहिए थी, ताकि ऐसी शर्मनाक स्थिति से बचा जा सके.

धक्का-मुक्की देख शर्माएं विधायक जी

फिलहाल कार्यक्रम के बाद सोशल मीडिया पर भी इस अव्यवस्था को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, और कई लोग इसे व्यवस्था की असफलता करार दे रहे हैं.ये है मोतिहारी के नेताओं व अधिकारियों की जमीनी हकीकत जिसमे वे तो सरकारी पैसों का किस कदर सदुपयोग कर रहे है. वही इन नौनिहालों के साथ किस कदर अनदेखी व शोषण कर रहे है उसका अंदाज़ा आप लगा सकते है.