टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. दावा किया गया कि हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल अपनी पत्नी के साथ घूम रहे थे और पहलगाम में एक वीडियो शूट किया गया था. यह उनका आखिरी वीडियो है, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ खुश नजर आ रहे थे. इसी बीच आतंकी आते हैं और उन्हें गोली मार देते हैं. लेकिन यह जानना जरूरी है कि इस वीडियो की सच्चाई क्या है. वायरल हुआ वीडियो लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी का नहीं है.  जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वो लोग जिंदा हैं और सोशल मीडिया की मदद से ही अपने जिंदा होने का सबूत दे रहे हैं.

दरअसल, पहलगाम हमले के बाद यह वीडियो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा और लोग इस पर प्रतिक्रिया भी दे रहे थे कि कैसे एक खुशहाल जिंदगी मिनटों में बर्बाद हो गई. लेकिन यह वीडियो विनय नरवाल का नहीं निकला, हालांकि आतंकी हमले में उनकी मौत हो गई थी. इंस्टाग्राम यूजर सचिन गुप्ता के आईडी से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें यशिका शर्मा और आशीष सहरावत ने वायरल वीडियो को अपनी वीडियो बताई है.

उन्होंने कहा कि कश्मीर घूमने गए लोगों ने गलत वीडियो को गलत तरीके से पेश किया तो उसके परिवार के लोग संपर्क कर पूछने लगे. जिसके बाद सोशल मीडिया के जरिए वह बता रही हैं कि हम जिंदा हैं और अपने घर पहुंच गए हैं. वीडियो पूरे देश में वायरल हो गया जिससे उसके परिवार के लोग दहशत में हैं कि क्या अनहोनी हो गई. ऐसे में सबक यह लेना चाहिए कि किसी भी हमले का कोई भी वीडियो या फोटो बिना पुष्टि के शेयर न करें. जिन लोगों की जिंदगी खत्म हो गई है उनके परिवार वाले चिंतित हैं. वहीं जो लोग जिंदा हैं उनके परिवार में भी दहशत फैल गई है, क्योंकि गलत तथ्यों के साथ वायरल हो रहे वीडियो ने परिवार पर गहरा असर डाला है.

रिपोर्ट-समीर