टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. दावा किया गया कि हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल अपनी पत्नी के साथ घूम रहे थे और पहलगाम में एक वीडियो शूट किया गया था. यह उनका आखिरी वीडियो है, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ खुश नजर आ रहे थे. इसी बीच आतंकी आते हैं और उन्हें गोली मार देते हैं. लेकिन यह जानना जरूरी है कि इस वीडियो की सच्चाई क्या है. वायरल हुआ वीडियो लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी का नहीं है. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वो लोग जिंदा हैं और सोशल मीडिया की मदद से ही अपने जिंदा होने का सबूत दे रहे हैं.
Lt Vinay Narwal's last video from Kashmir. Pak will pay for this. #Pahalgam #PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/MFHI46yFtz
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) April 23, 2025
दरअसल, पहलगाम हमले के बाद यह वीडियो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा और लोग इस पर प्रतिक्रिया भी दे रहे थे कि कैसे एक खुशहाल जिंदगी मिनटों में बर्बाद हो गई. लेकिन यह वीडियो विनय नरवाल का नहीं निकला, हालांकि आतंकी हमले में उनकी मौत हो गई थी. इंस्टाग्राम यूजर सचिन गुप्ता के आईडी से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें यशिका शर्मा और आशीष सहरावत ने वायरल वीडियो को अपनी वीडियो बताई है.
सोशल मीडिया पर कल से एक Video वायरल है, जिसमें डांस करते कपल को नेवी अफसर विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी बताया जा रहा है।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 24, 2025
यशिका शर्मा और आशीष सहरावत ने ये Video अपनी बताई है। इन्होंने क्या कहा, सुनिए... pic.twitter.com/N8aVr43sFa
उन्होंने कहा कि कश्मीर घूमने गए लोगों ने गलत वीडियो को गलत तरीके से पेश किया तो उसके परिवार के लोग संपर्क कर पूछने लगे. जिसके बाद सोशल मीडिया के जरिए वह बता रही हैं कि हम जिंदा हैं और अपने घर पहुंच गए हैं. वीडियो पूरे देश में वायरल हो गया जिससे उसके परिवार के लोग दहशत में हैं कि क्या अनहोनी हो गई. ऐसे में सबक यह लेना चाहिए कि किसी भी हमले का कोई भी वीडियो या फोटो बिना पुष्टि के शेयर न करें. जिन लोगों की जिंदगी खत्म हो गई है उनके परिवार वाले चिंतित हैं. वहीं जो लोग जिंदा हैं उनके परिवार में भी दहशत फैल गई है, क्योंकि गलत तथ्यों के साथ वायरल हो रहे वीडियो ने परिवार पर गहरा असर डाला है.
रिपोर्ट-समीर
Recent Comments