टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ट्रैफिक पुलिस की ओर से आए दिन लोगों की जिंदगी को सुरक्षित करने के लिए नियमों का पालन कराते हुए आपने देखा होगा जहां सड़क किनारे खड़े करके पुलिस वाले हेलमेट और गाड़ी के कागजों की जांच करते है.हालांकी बहुत लोग इसको कॉर्पोरेट करते है लेकिन बहुत ऐसे लोग भी हैं जो पुलिस के काम में रुकावट बनते है ऐसे लोगों की परेशानियाँ भी बढ़ती है एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां युवक को स्मार्ट बनना भारी पड़ गया.

काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

आपको बताएं कि बहुत से लोगों की दूसरे के काम में घुसने की  और  बेमतलब बिना मांगे मदद और सलाह देने की आदत होती है ऐसे लोग कभी-कभी अपने ही जाल में फस  जाते है.सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां ट्रैफिक पुलिस एक महिला को रोककर उससे जांच कर रही थी लेकिन तभी एक युवक वहां आया और महिला की मदद करने की कोशिश करने लगा जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस वाले ने देखा कि ये ज्यादा परेशान कर रहा है तो उसने युवक के ही गाड़ी कागज़ातों की मांग कर दी जिसका बाद  स्मार्ट बन रहे युवक की हेकड़ी निकल गई.

पढ़े क्यों खास है वीडियो 

दअरसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक ट्रैफिक पुलिस खड़ा   है वहीं एक महिला  खड़े होकर रो रही है. शायद उसने नियमों का उल्लंघन किया है और पुलिस  कागज़ात की मांग करती है. जिसकी वजह से महिला परेशान होकर रो रही है. तभी एक युवक वहां पहुंचता है और जबरदस्ती उसकी मदद करने की कोशिश करता है.

इस वजह से पुलिस कर्मियों को गुस्सा आया

चलिए बता देते हैं वीडियो में युवक ने ऐसी कौन सी हरकत कर दी जिससे पुलिसवाला गुस्सा हो गया.महिला और पुलिस वाले के बीच ट्रैफिक को लेकर कुछ बात हो रही थी और महिला रो रही थी तभी अचानक वह आदमी आकर बोल पड़ता है कि क्या बात हो गई भैया जी? मैडम तो रो रही है, इतना भी क्या हो गया? लेकिन पुलिसकर्मी शांत रहते हुए जवाब देता है कि ये मेरी वजह से नहीं रो रही.पुलिस के इतना कहने के बाद भी युवक बाज नहीं आता है जिसके बाद पुलिस वाला समझ जाता है कि यह ओवर स्मार्ट बन रहा है.पुलिसकर्मी मुस्कुराते हुए उसकी ओर मुड़ता है और कहता है कि ठीक है, अब आप अपने कागज दिखाइए, गाड़ी इधर लगाइए. इतना सुनते ही शख्स हक्का-बक्का रह जाता है.

वीडियो को भर-भर कर मिल रहा है प्यार

आपको बता दें कि यह एक दिलचस्प वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_ranga.in नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया.जिसको अब तक मिलियन लोगों ने देखा है वहीं  लाइक कमेंट और शेयर कर रहे है. वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट आ रहे है.एक युजार ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि ओवर स्मार्ट बनने का यही नतीजा होता है.