टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आजकल के बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड और ब्रेकअप के जमाने में सच्चा प्यार काफी कम लोगों के नसीब में होता है. जीवन में एक सच्चा हमसफर का मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं है. अगर आपको एक सच्चा जीवन साथी मिल गया तो आपका जीवन स्वर्ग बन जाता है, वरना यह नरक बनकर रह जाता है. दअरसल हम यह बात इसलिए कर रहे है क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी का भी दिल पिघल जाएगा. इस वीडियो में एक बुजुर्ग पति पत्नी के बीच के प्यार को लोग देख रहे हैं तो उनका दिल खुश हो रहा है.
ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है
आपको बताये कि वायरल वीडियो दिल्ली मेट्रो का है. जिसमे एक सीट पर एक बुजुर्ग दादाजी बैठे हुए है वहीं उनके गोद में उनकी बुजुर्ग पत्नी काफी सुकून से सोई हुई दिखाई दे रही है. बुजुर्ग पति ने उन्हें काफी प्यार से संभाला हुआ है. यह देखकर लोग कह रहे है कि यहां तक पहुंचने के लिए इन्होंन एक दूसरे को कितनी बार माफ किया जाएगा और कितनी बार एक दूसरे का साथ दिया होगा. तब जाकर उनके इस प्यार को आज जमाना देख रहा है.
काफ़ी भर-भर कर मिल रहा है लोगों का प्यार
लोगों का कहना है कि अगर आप अपना जीवन साथी सोच समझकर चुनते है तो फिर आपका जीवन भर पछताने की जरूरत नहीं पड़ती है और हंसते हुए जिंदगी कट जाती है. यह वीडियो काफी ज्यादा भावुक करने वाला है, जिसे जो भी देख रहा है इसे 2 से 3 बार जरूर देख रहा है.एक बार देखने से मन नहीं भर रहा.दरसल वीडियो है ही इतना प्यारा. जिसमें दो बुजुर्ग पति पत्नी के बीच का प्यार साफ झलक रहा है.जिसको यूजर काफी ज्यादा शेयर कर रहे है. और कह रहे है कि सच्चा प्यार इसे ही कहते है.जो किसी भी उम्र में कम नहीं होता है.
अब तक वीडियो पर मिल चुके मिलियन व्यूज
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर rimjhim_aggarwal नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘मेरी आंखें ये नजारा हमेशा देख सकती है. इस वीडियो को अब तक कई मिलियन लोग देख चुके है. वहीं इसको लाइक भी कर रहे हैं वीडियो पर काफी प्यारे कमेंट भी लोग कर रहे है. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया है कि यह महिला दुनिया की सबसे अमीर महिला में से एक है क्योंकि इसे सच्चा प्यार करने वाला जीवन साथी मिला है, जो इस उमर में भी उसका साथ नहीं छोड़ रहा है.एक ने लिखा है कि नजारे को देख कर मेरी आंखें भर आई है कि आज के जमाने में भी लोग इतना प्यार कर सकते है.
Recent Comments