टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दादी पोते के बीच का रिश्ता काफी पवित्र और प्यारा माना जाता है. बचपन में जब नींद नहीं आती तो फिर दादी ही कहानियां सुनाकर हमें सुलाती है. दादी और दादा से जुड़े कई किस्से हमें अपने बुढ़ापे तक याद रहते हैं, लेकिन इन दिनों कलयुग पूरी तरह से समाज पर हावी हो चुका है, जहां समाज में दादी पोते के रिश्ते को भी शर्मसार करने से लोग पीछे नहीं हट रहे है. एक ऐसा ही शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक दादी ने अपने पोते संग भागकर मंदिर में शादी कर ली है.
अपने ही पोते से दिल लगा बैठी दादी
आपको बताये कि कुछ दिन पहले ही दामाद के साथ एक सास ने भागकर शादी कर ली थी, वहीं इसके बाद अब दादी पोते का रिश्ता भी पूरी तरीके से दागदार हो चुका है.जहां 50 साल की एक महिला ने अपने रिश्ते में लगनेवाले 30 साल के पोते से मंदिर में शादी कर ली है और पूरे परिवार और बच्चों को छोड़कर घर से चली गई है.जिसके बाद पूरे गांव में काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं.
पढ़ें पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक दादी यानि इंद्रवती के चार बच्चे है, जिनमें दो बेटे और दो बेटियां है.जिनमे से एक बेटी की शादी भी हो चुकी है. पति और बच्चों के रहने के बाद इंद्रावती देवी का पड़ोस में रहनेवाले आजाद नाम के एक 30 साल के युवक से प्रेम प्रंसग चल रहा था.इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की भनक जब इंद्रावती देवी के पति को लगी तो उन्होने इसका विरोध जताया. कई बार इंद्रावती देवी के पति ने उसके आशिक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो उन दोनों के बीच काफी कहासुनी भी हुई लेकिन इंद्रावती देवी पर तो प्यार का भूत सवार था, वह कहां मानने वाली थी.जब दोनों का प्यार परवान चढ़ा,तो दादी ने भी अपने से 20 साल छोटे पोते के साथ भागकर मंदिर में विवाह रचा लिया. इंद्रावती देवी के बारे में बताया जा रहा है कि उसने अपने बच्चों के खाने में जहर मिलाने की भी साजिश रची थी. पुलिस शिकायत करने पर भी कोई खास मदद नहीं मिली.
घटना के बाद महिला के पति ने ये कर दिया
इस घटना से आहत इंद्रावती देवी के पति चन्द्रशेखर ने अब अपनी पत्नी को मृत मान लिया है उनका कहना है कि उनकी पत्नी का उनके जीवन में अब कोई अस्तित्व नहीं बचा है. इसलिए वह जीते जी उसे मरा हुआ मान लिया है. लोगों का कहना है कि चन्द्रशेखर ने दूसरी शादी की थी, पहले काम के सिलसिले में बाहर रहता था लेकिन अब गांव में खेती बड़ी और बकरी पालन का कर अपना परिवार चलाता है. महिला के पति को अंदाज़ा भी नहीं था कि उसकी पत्नी इतनी घिनौनी हरकत करेगी, और अपने रिश्ते में पोता लगने वाले लड़के से ही आशिकी कर बैठेगी कई लोग इसकी आलोचना कर रहे है, तो वहीं कई लोग चटखारे भी ले रहे हैं. आपको बताये कि ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर का है.
Recent Comments