TNP DESK: एक तरफ जहां पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश के लोगों में आक्रोश है. लोग सरकार से बदले की मांग कर रहे हैं. अलग-अलग राज्य में, जिलों में प्रदर्शन कर इस हमले पर आक्रोश जता रहे हैं. जहां तमाम राजनीतिक पार्टियों भी इस मसले पर एकजुट है. वहीं दूसरी तरफ लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने एक वीडियो जारी कर अपने ही केंद्र सरकार पर हमला बोला है. नेहा सिंह राठौड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं नेहा सिंह राठौर के इस वीडियो को पाकिस्तान में भी खूब शेयर किया जा रहा है. पाकिस्तान के एक सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो को शेयर कर लिखा गया कि इस भारतीय लड़की ने पहलगाम हमले के बारे में सच्चाई बतायी और कारण भी बताया है कि मोदी सरकार इस हमले का इस्तेमाल बिहार चुनाव में वोट पाने के लिए करेगी. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि नेहा सिंह राठौड़ सरकार से सवाल कर रही है. आप भी देखिए वीडियो.......

वीडियो में नेहा सिंह राठौड़ कहते हुए नजर आती है कि राष्ट्रवाद के नाम पर सत्ता में आई सरकार से आतंकी हमले को लेकर सवाल क्यों नहीं पूछे जाने चाहिए? एक फोन कॉल से  दूसरे देशों की वार रुकवाने वाले अपने देश में आतंकवादी हमला नहीं रुकवा पाए और अंधभक्त मुझसे कह रहे हैं कि ऐसी बातों पर राजनीति और सवाल मत करो तो किस बात पर सवाल करूं?  शिक्षा पर जिसे मुद्दा ही नहीं समझा जाता, या स्वास्थ्य पर जिस पर सवाल करना अब आउट ऑफ फैशन हो गया है. बेरोज़गारी पर जिसके जवाब में तुम्हारे अब्बा हुजूर पकोड़ा तलने की सलाह देते हैं. अरे जब देश की राजनीति ही राष्ट्रवाद और हिंदू मुसलमान के मुद्दे पर चल रही है उसके बाद भी आतंकी हमले में देशवासी मारे जा रहे हैं तो सवाल किस मुद्दे पर करूँ.  56 इंच की छाती पर देश के सारे मुद्दों को समेट  देने वाले मोदी जी की सरकार में आतंकवादी हमले होंगे और नागरिकों की हत्या होगी तो सवाल क्या मोहम्मद अली जिन्ना और नेहरू जी से पूछा जाएगा. नागरिकों की मौत और आतंकवादी हमले पर सवाल क्यों नहीं पूछा जाना चाहिए?  इन सवालों से इतना डर क्यों रहे हैं?

पहलगाम अटैक का बिहार चुनाव में इस्तेमाल करेगी सरकार

आगे नेहा कहती हैं अपनी ही सरकार में हुए पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों की मौत पर बेशर्मी से वोट मांगने वाला यह आदमी पहलगाम के पर्यटकों की मौत पर भी वोट मांगेगा और अंधभक्त इसे मास्टर स्टॉक बात कर वोट भी देंगे. लेकिन इनका कहना है कि सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए. बस दो-चार दिनों की बात और है भक्तों के पोंपों पहलगाम आतंकी हमले पर रोते हुए बिहार चुनाव की नींव डालते दिखेंगे और अंधभक्त बिहार चुनाव में रोते हुए ढोंगी जी के रील शेयर करते नज़र आयेंगे।.