पटना(PATNA): यदि आप भी वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर करते है, और खाना नाश्ता करते है, तो आपको सावधान रहने की जरुरत है, क्योंकि इस एक्सप्रेस में खाना के साथ कीड़ा भी परोसा जा रहा है. ऐसा हम नहीं कह रहे है, बल्कि ऐसा यात्रियों का कहना है. दरअसल पटना से हावड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के नाश्ते में कीड़ा मिला है.रेल मंत्रालय के ड्रीम प्रोजेक्ट वंदे भारत ट्रेन में लापरवाही बरती जा रही है. पटना से हावड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22348) के कोच नंबर C-12 में सीट नंबर 65 के यात्री अमित जायसवाल के नाश्ते में कीड़ा मिला है.कीड़ा मिलने पर रेल मंत्रालय से इसकी शिकायत की गई है.
पैक नाश्ते में मरा हुआ था कीड़ा
यात्री अमित जायसवाल ने बताया कि टिकट बुकिंग के दौरान ही नॉन वेज के ऑप्शन पर मार्क किया था. हावड़ा जाते समय बख्तियारपुर के पास कोच के अंदर नाश्ता सर्व किया गया. पैकेट पूरी तरह से पैक था. इसमें ऑमलेट, स्वीट कॉर्न, मटर मिक्स था. इसी के अंदर एक कीड़ा भी मरा था. खाने के दौरान ही कीड़े पर नजर पड़ी.
शिकायत के बाद भी नहीं मिला रिस्पॉश
अमित जायसवाल ने बताया कि मैंने इसकी शिकायत पहले कोच के अंदर मौजूद मैनेजर से की, उन्होंने रिस्पॉन्स तो लिया, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है.इसके अलावा IRCTC, रेल मंत्री, पूर्व मध्य रेलवे, इंडियन रेलवे को भी सोशल मीडिया की साइट X पर टैग करते हुए शिकायत की है.
Recent Comments