लोहरदगा-लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र के मदरसा चौंक से एड़ादोन तक 17 किलोमीटर तक बनाई जा रही है. सड़क निर्माण कार्य में वादी मनीष कुमार से लगातार लेवी मांगने वाले पीएलएफआई के दो नक्सली को किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया.
एसडीपीओ वेदांत शंकर ने मीडियाकर्मियों को बताया कि एसपी सादिक अनवर रिजवी को मिली गुप्त सूचना पर कुड़ू थाना क्षेत्र के हनहट चौंक से पीएलएफआई के दो नक्सलियों को लेवी की राशि के साथ गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि नक्सली रमेश मुंडा और भरत कुमार साहू का रांची के मैक्लुस्कीगंज थाने में पूर्व से ही 17 सीएलए एक्ट व कई अन्य मामला दर्ज है. छापेमारी अभियान में कुड़ू, कैरो एवं रांची जिला अंतर्गत चान्हो और मैक्लुस्कीगंज थाने की पुलिस टीम शामिल रहे.
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
Recent Comments