टीएनपी डेस्क - भारत की सबसे प्रतिष्ठित नौकरी आईएएस की मानी जाती है. आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, एलायड सर्विसेज में नौकरी के लिए संघ लोक सेवा आयोग हर साल परीक्षा आयोजित करता है. यह बहुत ही कठिन परीक्षा मानी जाती है. संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2024 का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है.1009 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. टॉप फाइव में तीन लड़कियों ने स्थान पाया है.

शक्ति दुबे आईएएस टॉपर बनीं, दूसरे स्थान पर भी लड़की

इसकी परीक्षा में शक्ति दुबे को प्रथम स्थान मिला है. वह ऑल इंडिया टॉपर हैं. प्रयागराज यूनिवर्सिटी से बायोकेमेस्ट्री में पढ़ाई करने वाली शक्ति दुबे ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं. संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उनका पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट था.

दूसरे स्थान पर भी लड़की आई है. यह हरियाणा की रहने वाली हर्षिता गोयल हैं. वैसे हर्षिता गोयल फिलहाल गुजरात के बड़ोदरा में रह रही हैं. हर्षिता गोयल चार्टर अकाउंटेंट की हैं.

तीसरे स्थान पर अर्चित पराग डोंगरे आए हैं. उन्होंने बीआईटी वेल्लोर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक में इंजीनियरिंग की है. उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट इस परीक्षा में फिलासफी था.

चौथे स्थान पर गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी अहमदाबाद से शिक्षा ग्रहण करने वाले मार्गी चिराग शाह हैं.

पांचवें स्थान पर दिल्ली के इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस में इंजीनियर आकाश गर्ग हैं.उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र रखा था.

छठे स्थान पर कोमल पूनिया, सातवें स्थान पर आयुषी बंसल, आठवें स्थान पर राजकृष्ण झा, नवें स्थान पर आदित्य विक्रम और दसवें स्थान पर मयंक त्रिपाठी आए हैं.

पूरे रिजल्ट में 1009 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. इनमें जनरल के 335,ईडब्ल्यूएस से 109,ओबीसी के 318,अनुसूचित जाति से 160 और अनुसूचित जनजाति से 87 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इस प्रतिष्ठित परीक्षा में कुल 992599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिनमें से 583213 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा में हिस्सा लिया.प्रारंभिक परीक्षा में 14627 अभ्यर्थी सफल हुए जिन्होंने मुख्य परीक्षा दी.2845 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सफल हुए जिन्होंने इंटरव्यू दिया इनमें से 1009 का अंतिम चयन हुआ.