TNP DESK- सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं और यह वीडियो अलग-अलग तरीके से लोगों को एंटरटेन भी करते हैं. इसमें से कुछ स्क्रिप्टेड भी होते हैं और कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित भी होते हैं. लेकिन अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो जो वायरल हो रहा है इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आए जानते हैं क्या है वीडियो में ......

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक लड़का तीन लड़कियों के आगे जाता है. तीनों लड़कियां खड़ी होती है फिर लड़का घुटने पर बैठकर एक लड़की को प्रपोज करता है और उसे गुलाब का फूल देता है. लड़की एक्सेप्ट भी कर लेती है लेकिन जब लड़का खड़ा होकर शाहरुख खान वाली सिगनेचर स्टेप करता है मतलब अपनी बाहों को फैलाता है इसी दौरान उसकी ढीली पेंट उतर जाती है और उसकी इज्जत तीनों लड़कियों के सामने तार-तार हो जाती है. यह देख लड़कियां भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती है. वही मौके पर लड़के का पेंट उतरना उसके लिए भारी शर्मिंदगी की बात हो जाती है.

इस वीडियो को अब तक लाखों में व्यूज मिल चुके हैं. लेकिन वीडियो को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह एक स्क्रिप्टेड फनी वीडियो था. इस वीडियो को गुलहन नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- Mission failed succesfully .... 

 लोगों ने भी लिए मजे

एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा के यार दिल से बुरा लगा मुझे . दूसरे ने लिखा कि बेचारे की उम्मीद टूट गई और बेज्जती भी हो गई तो एक ने लिखा लड़के की इज्जत की धज्जियां उड़ गई.