टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में पिछले 2 दिनों से बारिश का दौर शुरू हो चुका है. वही मौसम विभाग की ओर से एक बड़ा अपडेट झारखंड के मौसम को लेकर आया है जहां कहा गया है कि आने वाले अगले दो दिनों तक आफत वाली बारिश होने की संभावना है.जिसको लेकर लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है.29 अगस्त को कोल्हान के जिलों में भारी बारिश तबाही मचा सकती है, वही 29 और 30 को संथाल परगना के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

 अगले दो दिनों में भारी तबाही मचा सकता है मौसम 

मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव अगले 2 दिनों में पूरी तरह से सक्रिय होने वाला है जिसका असर व्यापक रूप से झारखंड के कुछ जिलों पर देखने को मिल सकता है.जहां भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. वहां उसको देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है.वही आज यानी बुधवार के मौसम की बात की जाए तो आज भी झारखंड के कुछ जिलों में हल्की फुल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट 

आईएमडी की माने तो आज यानी 27 अगस्त के दिन झारखंड के 3 जिलों में मौसम का भारी बारिश का असर देखने को मिलेगा जिन जिलों में गढ़वा,पलामू और लातेहार शामिल है इन जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.वही खूंटी, रामगढ़,गुमला, सिमडेगा, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

झारखंड के तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं

24 घंटे में झारखंड के तापमान की बात की जाए तो अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदला देखने को नहीं मिला है.हलांकि न्युनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.वही आनेवाले अगले दो दिनों तक इसमे किसी बदलाव की संभावना नहीं जतायी गई है आज झारखंड का अधिकतम तापमन 27 डिग्री सेल्सियस न्युनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

पढ़े अपने जिले का तापमान 

राजधानी रांची के मौसम अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस की संभावना है.जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.धनबाद में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहेगा. डाल्टनगंज में अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री,जबकि देवघर में अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस,तो वहीं मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं मैक्लूसकीगंज का अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री जा सकता है.