पलामू (PALAMU) : हैदरनगर की माया के खाते में 62 लाख रूपये की पूरी सच्चाई एसबीआई हैदरनगर के शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश ने बताई. शाखा प्रबंधक ने हैदरनगर की विधवा महिला माया कुंवर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उनके बैंक खाते पर तमिलनाडु के साइबर थाना से 4910 रुपए का होल्ड लगा हुआ है. जबतक साइबर अपराध का मामला क्लियर नहीं होता है, तब तक उनका 4910 रुपया फ्रीज रहेगा.
उन्होंने बताया कि साइबर सेल में माया देवी के पांच बार 982 रुपए का संदिग्ध ट्रांजेक्शन का मामला चल रहा है. उन्होंने बताया कि 4910 रुपए छोड़ कर माया कुंवर अपने खाते से लेन देन कर सकती है. शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश ने बताया कि महिला को कुछ लोगों द्वारा भ्रमित कर उसके खाते में 62 लाख रुपए आने की बात कह दी गई है. जबकि यह बिल्कुल गलत और बेबुनियाद है. उन्होंने खुद महिला को खाता का संचालन करने की सलाह दी है. उसे खाता संचालन में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
लालच में आकर ओटीपी शेयर नहीं करें, सुरक्षित रहें: ओमप्रकाश
एसबीआई हैदरनगर के शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश ने ग्राहकों को साइबर अपराध के खिलाफ जागरूक रहने की सलाह दी. उन्होंने ग्राहकों को बताया कि बैंक कभी भी ग्राहकों से ओटीपी मांगने के लिए कॉल नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि अनावश्यक एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए साइबर अपराधियों के द्वारा प्रलोभन दिया जाता है. उनके झांसे में फंसने से आपका खाता खाली हो सकता है. बैंक कभी भी ग्राहकों को किसी तरह का एप्लीकेशन डाउनलोड करने का मैसेज नहीं भेजता हैं. उन्होंने कहा कि ग्राहक अपने ओटीपी किसी के साथ साझा कभी नहीं करें. उन्होंने ग्राहकों को संदिग्ध कॉल और मैसेज से सावधान रहने की सलाह दी.
किसी तरह की समस्या होने पर तत्काल बैंक से संपर्क करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि ग्राहकों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप का उपयोग करना चाहिए. किसी अन्य अनधिकृत वेबसाइट या ऐप का उपयोग करने से साइबर अपराधियों के शिकार होने का खतरा रहता है. शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश के इस प्रयास से ग्राहकों को साइबर अपराध से बचने में काफी मदद मिलेगी. अपने वित्तीय लेनदेन को सुरक्षित रख पाएंगे.
Recent Comments