बेतिया(BETTIAH):बिहार के बेतिया जिला से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है,जहां प्यार में पागल एक युवती को जब घर वालों ने फोन से बात करने से मना किया था उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया लिया जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते है.जहां युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा चौक के समीप की है.मृतका की पहचान सुजाता शर्मा, पिता प्रमोद शर्मा, मूल निवासी सिवान के रूप में हुई है, जो पिछले 10 वर्षों से परिवार के साथ किराए के मकान में पिपरा चौक के समीप रह रहे थे.

यह वजह बनी युवती की मौत का कारण

परिजनों के मुताबिक, सुजाता इंस्टाग्राम पर किसी अनजान युवक से बात कर रही थी. इसी दौरान उसके बड़े भाई ने फोन छीन लिया, इंस्टाग्राम डिलीट कर दिया और उसे समझाया. अगले दिन भाई और पिता काम पर चले गए, तभी सुजाता ने कमरे में फांसी लगा ली.परिजन उसे फंदे से उतारकर निजी क्लिनिक ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पुलिस केस से बचने के लिए परिजनों ने शव को दफ़नाया

 पुलिस केस से बचने के लिए परिजनों ने जल्दबाजी में दफना भी दिया, लेकिन किसी स्थानीय व्यक्ति की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक परिजन मिटी खोदकर सव बाहर निकालकर घर लाए जहाँ कागजी प्रक्रिया के तहत पुलिस ने सव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए GMCH बेतिया भेज दिया.

मामले की जांच जारी है.