टीएनपी डेस्क(TNP DESK): गुटखा खाना या किसी भी तरह का नशा हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है लेकिन फिर भी लोगों को इसकी आदत होती है तो वह खाना पसंद करते है.ज्यादातर पुरुषों को गुटखा खाते हुए देखा जाता है. महिलाएं बहुत कम ही होती है जो इस तरह का नशा करती है,लेकिन मध्य प्रदेश से जो खबर सामने आई है वह काफी ज्यादा हैरान करनेवाली है जहां गुटखा खाने से मना करने पर महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खा लिया.

 पढ़ें क्या और कहाँ का है मामला

आपको बता दें कि यह पूरा मामला एमपी से सटे यूपी के इटवां डुडैला गांव का है, जहां एक पति अपनी पत्नी के गुटखा खाने की आदत से काफी ज्यादा परेशान था, एक दिन उसने अपनी पत्नी से कहा, अगर वह गुटखा खाना नहीं छोड़ेगी तो वह गुटखा खाने के पैसे नहीं देगा. इससे नाराज होकर महिला ने एक खौफनाक कदम उठा लिया और अपने दो बच्चों के साथ खुद भी जहर खा लिया. जिसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला और उसकी बेटी की मौत हो चुकी है हालांकि उसका बेटा अब भी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है.

पत्नी के गुटखा खाने की आदत से परेशान था पति

मिली जानकारी के मुताबिक डुडैला गांव में रहने वाला बब्बू यादव अपनी पत्नी झुमकी गुटखा खाने की आदत से काफी ज्यादा परेशान था उसने अपनी पत्नी को काफी ज्यादा समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं समझी. बबलू का साफ कहना था कि उसके बच्चे बड़े हो रहे है अगर वह गुटखा खाएगी तो उसके बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ेगा, लेकिन महिला नहीं मानी.

नाराज़ पत्नी ने उठाया लिया खौफ़ कदम

इतना कहने के बाद बबलू यादव काम पर चला गया. वहीं जब शाम को घर लौटा तो देखा कि तीन बच्चे पेट दर्द से तड़प रहे थे. एक बच्चे ने तोतली आवाज में कहा कि मम्मी ने कुछ कड़वा-कड़वा खिलाया था जिसके बाद हमारी हालत खराब हो गई. वहीं बबलू ने देखा कि उसकी पत्नी भी दर्द से तड़प रही है. वह समझ गया कि उसकी पत्नी ने कुछ कांड किया है. तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां पत्नी और बेटी की मौत हो गई वहीं बबलू यादव के बेटे की हालत खराब है.