जहानाबाद(JAHANABAD):जहानाबाद में जनता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने ही अंदाज में राजनीतिक संदेश दिया. सभा के दौरान जब किसी ने नारा लगाया अबकी बार तेजस्वी सरकार , तो तेज प्रताप नाराज हो गए उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा “फालतू बात मत करो!
तुम आरएसएस के आदमी हो क्या?
तुम आरएसएस के आदमी हो क्या? पुलिस पकड़कर ले जाएगी.तेज प्रताप ने कहा कि जनता की सरकार बनती है, किसी एक व्यक्ति या विशेष परिवार की नहीं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो घमंड करेगा, वह नीचे गिरेगा.
हमारे मंच से राजद की बात मत करिए
आरजेडी से दूरी का संकेत देते हुए तेज प्रताप ने कहा हम आरजेडी से बाहर है, हमारे मंच से राजद की बात मत करिए. जो अपना नहीं हो सका, वह जनता का क्या होगा.तेजस्वी यादव पर अप्रत्यक्ष प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें तोड़ने की कोशिश की, लेकिन भगवान ने जनता के बीच फिर से मौका दिया है.
Recent Comments