TNP DESK: शनिवार को देर शाम को अचानक व्हाट्सएप डाउन हो गया. बता दे जिसकी वजह से लोगों को मैसेज भेजने और रिसीव करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.साथ ही स्टेटस भी अपलोड करने में परेशानी आई .बता दे कि एप आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफार्म डाउन डिटेक्टर के अनुसार, 81 प्रतिशत यूजर्स ने संदेश भेजने में समस्या की जानकारी दी, जबकि 16 प्रतिशत ने एप के उपयोग में पूरी तरह समस्या की जानकारी दी.

यूजर्स ने एक्स पर शेयर किया स्क्रीनशॉट 

बता दे कई व्हाट्सएप यूजर्स में व्हाट्सएप डाउन होने की शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी की. और कई ने  स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसमें स्टेटस अपलोडिंग पेंडिंग और मैसेज पेंडिंग लिखा नजर आ रहा है.

व्हाट्सएप डाउन क्यों हुआ 

व्हाट्सएप क्यों डाउन हुआ है यह अब तक पता नहीं लग पाया है.  लगभग 1000 यूजर ने इसी तरह की समस्याओं की सूचना दी है जिसमें से 91% में मैसेज भेजने की समस्याओं की जानकारी दी है तो वही 6%में आपकी समस्याओं की रिपोर्ट की ओर 3% में व्हाट्सएप MSG रिसीव न होने की जानकारी दी है.