रांची (RANCHI) : यूं तो हमनें लोगों को एक ही महिला से हाए तौबा करते हुए सुन या देखा है पर राजधानी रांची के पिठोरीया थाना क्षेत्र से एक ऐसी अज़ब गज़ब खबर सामने आई है, जहां व्यक्ति एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन महिलाओं को एक साथ संभाल रहा है. असल में पिठोरिया में रहने वाले चौकीदार संजय लोहार ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि कुल तीन महिलाओं से संबंध बनाए हैं और वाह बड़ी शान से फिलहाल तीसरी महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा है.
पर इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा परेशान उसकी पहली पत्नी है, जो पिछले 5 साल से संजय लोहार के साथ रह रही थी. पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद जब बच्चा नहीं हो पाया, तो संजय ने दूसरी महिला से रिश्ता बना लिया. इसके बाद चौकीदार की नौकरी लगने पर संजय ने दूसरी महिला से भी दूरी बना ली और अब तीसरी महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगा है.
इधर संजय की पहली पत्नी का कहना है कि दूसरी महिला फिलहाल प्रेग्नेंट है. वहीं पति संजय लोहार अब खुलेआम यह कह रहा है कि तीनों औरतों को रखूंगा, तुम चाहो तो कहीं भी शिकायत कर लो, कुछ नहीं होगा.
बताते चले कि संजय की पहली पत्नी बीते दो साल से महिला थाना, ग्रामीण SP और यहां तक कि SSP चंदन सिन्हा तक अपनी फरियाद पहुंचा चुकी है. ऐसे में SSP ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
इधर बेसहारा पत्नी रोज़ाना थाने के चक्कर सिर्फ इस आस में काट रही है की शायद उसे इंसाफ मिलेगा. इसी उम्मीद में वह लगातार पुलिस-प्रशासन के चक्कर लगा रही है, वहीं तीन तीन औरतों को रखने वाला चौकीदार पति न केवल बिंदास घूम रहा है बल्कि अब तीसरी महिला के साथ सरेआम अपना रिश्ता उजागर कर रहा है.
रिपोर्ट : संतोष सिंह
Recent Comments