टीएनपी डेस्क : झारखंड मुक्ति मोर्चा का दो दिवसीय महाधिवेशन होने जा रहा है. इसमें झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों से भी प्रतिनिधि शामिल होंगे. खेल गांव में इसका शुभारंभ 14 अप्रैल को होगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन शामिल होंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस महाधिवेशन को संबोधित करेंगे. पूरे उत्साह के साथ इसकी तैयारी हो रही है. बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी लगाए गए हैं.

झारखंड मुक्ति मोर्चा में दुर्गा कौन जानिए

बिल्कुल इस रिपोर्ट का जो शीर्षक है उसे आप जरूर जाना चाहेंगे. हमने आपको बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा में दुर्गा कौन है. गुरुजी के सबसे बड़े सुपुत्र दुर्गा सोरेन थे जिनका निधन हो गया. उन्हीं की बहू सीता सोरेन फिलहाल भाजपा में है. लेकिन हम एक नई शक्ति स्वरूपा दुर्गा की बात कर रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता कहते हैं की कल्पना सोरेन शक्ति संपन्न मां दुर्गा हैं. वह राजनीति के क्षेत्र में दानव का संहार करने के लिए आई हैं. वह महिषासुर मर्दिनी हैं.

पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य ने कहा कि कल्पना सोरेन को राजनीति में इसलिए लाया गया है ताकि दानव रूपी भाजपा का संहार हो सके. इस बयान के बाद अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रही है.लोगों का कहना है कि किसी देवी से कल्पना सोरेन की तुलना करना गलत है.  भाजपा नेताओं ने कहा कि यह बिल्कुल गलत बयान है कल्पना सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को संकटकाल में संभाला. खूब प्रचार प्रसार किया विधानसभा चुनाव में कल्पना सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत पूरे गठबंधन के लिए स्टार प्रचारक थीं. गांडेय से उन्होंने विधानसभा चुनाव भी जीता.आज वह झारखंड की राजनीति का एक चमकता सितारा हैं.उनके महत्व को भाजपा के नेता भी जानते हैं.पार्टी के नेता उन्हें देवी दुर्गा का दर्जा दे रहे हैं.यह कितना उचित है, यह चर्चा का विषय बना हुआ है.