गोड्डा (GODDA) : कहते है त्याग और समर्पण का दूसरा नाम प्रेम है. राधा और मीरा ने कृष्ण से प्रेम किया था जिसे आज भी लोग याद करते हैं. लेकिन आज के प्रेम में त्याग और समर्पण कम वासना ज्यादा दिखती है. तभी तो शादीशुदा और बाल बच्चेदार महिला और पुरुष वासना की आग में पिघल कर सब कुछ छोड़ने को तैयार हो जाते है. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला गोड्डा जिला के महगामा थाना के मोहनपुर से सामने आया है. दो बच्चे की मां राधिका को उसके पति सुरेन्द्र ने 3 बच्चों के पिता कृष्णा के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया. दोनों कृष्णा के गोशाला में गलत काम कर रहे थे. इसको लेकर बुधवार की देर शाम घंटों हाइवोल्टेज ड्रामा चला. सूचना पर महगामा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर प्रेमी जोड़े को लेकर थाना चली गई.
लोगों की जुबान पर बरबस आया गाना, दोस्त दोस्त न रहा
बॉलीवुड में एक फिल्म आई थी संगम. जिसमें एक गाने का बोल था "दोस्त दोस्त न रहा". बहुत कुछ ऐसा ही मामला यहां भी देखने को मिल रहा है. डहुआ निवासी दो बच्चे के पिता सुरेन्द्र और महादेव बथान निवासी 3 बच्चों के पिता कृष्णा दोनों पहले टोटो चलाते थे. समय के साथ दोनों अच्छे दोस्त बन गए. दोस्ती हुई तो दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना शुरू हुआ. इसी क्रम में सुरेन्द्र की पत्नी राधिका की आंखें चार कृष्णा से हो गई. प्यार हुआ तो वासना की आग भड़की और कृष्णा और राधिका का शारीरिक मिलन हो गया. दोनों ने जब एक बार मर्यादा की सीमा लांघ दी तो अक्सर मिलने का बहाना ढूंढने लगे. इस बीच कृष्णा ने टोटो चलाना छोड़ दिया. वह घर पर रहकर गौ पालन करने लगा.
घंटों चला हाइवोल्टेज ड्रामा
उधर राधिका के पति सुरेन्द्र और कृष्णा की पत्नी पूनम को दोनों के अवैध संबंध की भनक लग चुकी थी. रंगे हाथ पकड़ने की फिराक में लग गए. बुधवार को सुरेन्द्र जब घर पहुंचा तो पत्नी को घर पर नहीं पाया. दो बच्चे मां का इंतजार कर रहे थे. सुरेन्द्र पत्नी की तलाश में निकला. कृष्णा के गोशाला में सुरेन्द्र ने अपनी पत्नी राधिका को कृष्णा के साथ रंगरेलिया मनाते रंगे हाथ पकड़ लिया. धीरे धीरे लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जानकारी मिलने पर रोते बिलखते कृष्णा की पत्नी पूनम भी तीनों बच्चों को लेकर गोशाला पहुंची.
क्या सच साबित होगा कृष्णा और राधिका का सपना
लेकिन यह क्या? परिवार, बच्चे, लोक लाज सब कुछ ताख पर रख कर कृष्णा और राधिका ने एक दूसरे से शादी की घोषणा कर दी. राधिका अपने पति और दो बच्चों को तो कृष्णा अपनी पत्नी और 3 बच्चों को छोड़ कर छोड़ने के लिए तैयार है.
कृष्णा की पत्नी पूनम लगा रही है मदद की गुहार, क्या होगा 3 बच्चों का
पूनम रोती बिलखती अपनी पति से सुधर जाने की गुहार लगा रही है और ग्रामीणों से भी मदद की गुहार लगा रही है. पूनम का कहना है कि उनके तीन बच्चे हैं, पति अगर राधिका से शादी कर लेगा तो वह इन बच्चों का पालन पोषण कैसे करेगी.
हंगामा बढ़ता देख महगामा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कृष्णा तथा राधिका को अपने साथ लेकर थाना चली गई. लेकिन यह घटना सोचने पर विवश करता है कि आखिर कहां जा रहा है हमारा समाज.
रिपोर्ट-पंचम झा
Recent Comments