टीएनपी डेस्क(TNP DESK):कहा जाता है जब कोई इंसान प्यार में होता है तो उसको दुनिया में कुछ भी दिखाया नहीं देता सिवाय उसके महबूब के फिर वह उसको किसी से ना बाँटना चाहता है और ना ही उससे दूर होना चाहता है. इसके लिए वह खून खराबा से लेकर अपनी जान देने तक पर उतारू हो जाता है.लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पागल प्रेमी की कहानी बताने वाले है जो अपनी गर्लफ्रेंड का फोन व्यस्त आने पर पूरे गाँव को ही परेशानियाँ में डाल दिया.
पागल आशिक ने काट दी गाँव की बिजली
अक्सर आपने देखा हुआ कि प्रेमी-प्रेमी अपनी बात मनवाने के लिए अपनी जान देने या फिर नश काटने की धमकी देते है. वही कई लोग प्यार में नश काट भी लेते है लेकिन आज हम ऐसे पागल प्रेमी की कहानी बताने वाले है जिसने प्यार में नश नहीं काटा बल्कि पूरे गांव की बिजली ही काट डाली.इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है युवक गर्लफ्रेंड का फोन बिजी आने पर नाराज होकर ऐसा किया.जिसके बाद पूरे गांव में अंधेरा छा गया और लोग परेशान हो गए.
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है युवक का वीडियो
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे पोल पर चढ़कर एक युवक हाथ में पिलास लेकर पूरे गांव की बिजली काट रहा है. दरअसल इसके पीछे की वजह उसकी गर्लफ्रेंड है. उसने जब गर्लफ्रेंड को फोन किया तो उसका फोन व्यस्त आया. इससे नाराज होकर उसने पूरे गांव में अंधेरा कर दिया. इसकी चर्चा पूरे जोर-शोर से हो रही है. बिजली काटते हुए युवक का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो पर अब तक मिलियन व्यूज
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर tv1indialive नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘लड़की का फोन व्यस्त होने पर नाराज प्रेमी ने उसके गांव की बिजली काट दी’.अब तक इस वीडियो पर मिलियन व्यूज आ चुके है. लोग इसे शेयर भी कर रहे है, वहीं इस पर लोग काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे है.
लोग वीडियो पर कर रहे हैं काफी मजेदार कमेंट
एक युजर ने टिप्पणी किया है कि प्यार में बहुत पागल आशिक देखे हैं लेकिन ऐसा पागल आशिक नहीं देखा जिसने पूरे गांव की बिजली काट दी. दूसरे यूजर ने लिखा कि लोग प्यार में नश काटते हैं लेकिन इसने तो बिजली ही काट दी.वही एक यूजर ने लिखा है कि अपनी गर्लफ्रेंड की सजा पूरे गांव को क्यों दे रहा है भाई.
Recent Comments