रांची(RANCHI)राज्य में संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है.शनिवार को राज्य भर में कुल 1755 नए संक्रमित मिले हैं.3888 संक्रमितों ने कोरोना को मात दिया है.शनिवार को 9 संक्रमितों की जान गयी है.ईस्ट सिंहभूम जिले में 4 संक्रमित की जान चली गयी है अभी तक कुल राज्य में 5,253 संक्रमित की मौत हुई है.बोकारो से 1,धनबाद से 2 और सरायकेला जिले से 2 संक्रमित की मौत हो गयी है.रांची से 600 संक्रमित मिले तो वही 1394 संक्रमित स्वस्थ्य हुए हैं.
जामताड़ा जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 75
पाकुड़ जिले से कुल 4 संक्रमित मिले हैं तो वही 27 संक्रमित स्वस्थ्य हुए हैं.पलामू, इस्ट सिंहभूम,दुमका,और रांची में कोरोना ने शतक पार किया है.अन्य जिलों में 100 से कम संक्रमित मिले हैं.राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 21,628 हो गई है.गिरिडीह और जामताड़ा जिले में 100 से भी कम एक्टिव मरीज बचे हैं.राज्य का रिकवरी रेट राष्ट्रिय रिकवरी रेट को पछाड़ते हुए 93.58 प्रतिशत हो चूका है.वहीं राष्ट्रिय रिकवरी रेट 93.30 प्रतिशत है.राज्य का मृत्यु दर 1. 25 प्रतिशत राष्ट्रिय मृत्यु दर 1.28 प्रतिशत है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो
Recent Comments