रांची (RANCHI) : रांची में फिर से कोरोना के मामले  बढ़ने लगे हैं. गुरुवार को रांची में सात नए संक्रमित मिले. 21 अप्रैल को रांची में कोरोना के दो दर्जन से अधिक एक्टिव केस हो गए, जबकि एक हफ्ते पहले यानि 14 अप्रैल को महज नौ एक्टिव केस थे.

 जांच में लापरवाही

जांच क मामले में झारखंड सुस्त हो गया है. पहले प्रतिदिन 60000 से अधिक सैंपल की जांच हो रही थी, वहीं अब एक दिन में औसतन सात हजार जांच हो रही है. क्षमता का 20 प्रतिशत जांच नहीं होने के बावजूद रिपोर्ट समय पर नहीं मिल रही. पेंडिंग सैंपलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 15 से 19 अप्रैल की बात करें तो जांच के लिए 34321 सैंपल कलेक्ट हुए. लेकिन महज 31536 सैंपलों की ही जांच हो सकी. 2785 सैंपलों की जांच पेंडिंग हो गयी.