रांची(RANCHI):देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दोपहर 12 बजे देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे. दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इस संबंध में राज्य सरकार ने क्या कुछ गाइडलाइंस जारी किया है.इसकी जानकारी प्रधानमंत्री सभी राज्य के मुख्यमंत्री से लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ इस वर्चुअल बैठक में कई निर्देश दे सकते हैं. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना की वर्तमान स्थिति पर प्रेजेंटेशन देंगे.
कोरोना के बढ़ते मामलों पर पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक

Recent Comments