रांची (RANCHI)  : कोरोना की संभावित चौथी लहर का आगाज धीरे धीरे होते जा रहा है. पिछले 24  घंटे में देश में 2568 संक्रमित नए मरीज मिले हैं. देश भर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 19,137  हो गयी है. कुल 2 ,911संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 4 लाख 19 हज़ार 552 लोगों की कोरोना जाँच की गई है. देश भर में कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 189.41 करोड़ से अधिक टीका लगया जा चुका है. 

राजधानी में कुल 22 संक्रमित कोरोना के 

पिछले 24 घंटे में राजधनी रांची में कुल 4 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं 3 संक्रमित  कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए हैं. राजधानी में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 22 है.