रांची(RANCHI) : देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ते जा रहे हैं. पटियाला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में 60 छात्र कोरोना से संक्रमित हुए हैं. परिसर को कन्टेन्ट्मन्ट ज़ोन में घोषित कर दिया गया है. प्रशासन ने 10 मई तक हॉस्टल को खाली करने का निर्देश दे दिया है. इससे संक्रमण के फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी. कई छात्रों में कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण होने के कारण उन्हें आइसलेट कर दिया गया है. बता दें कि ये मामले पिछले चार दिनों का है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यूनिवर्सिटी का दौरा भी किया है. विशेषज्ञों कि मानें तो आनेवाले कुछ दिनों में संक्रमण का दर तेजी से बढ़ सकता है.
पिछले 24 घंटे में 3,275 संक्रमित मिले
देश भर में ऐक्टिव मरीजों कि संख्या बढ़कर 19.719 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,275 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 3.010 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए हैं. देश भर में अभी तक कुल स्वस्थ्य होने वालों कि संख्या 4,25,47,699 हो चुकी है. ऐक्टिव मरीजों का दर 0.05 प्रतिशत है, तो वहीं स्वास्थ्य होने वालों मरीजों की संख्या 98.74 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 4,23,430 लोगों का टेस्टिंग भी हुआ है. रिकवरी रेट अभी भी 98.74 प्रतिशत है. जबकि 55 संक्रमितों की जान कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में हुई है.
Recent Comments