दिल्ली(DELHI )कोरोना संक्रमण के चपेट में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को मृत्यु प्रमाण पत्र सही समय पर नहीं मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मृत्यु प्रमाण पत्र का दिशा निर्देश अभी तक तैयार नहीं किया गया है.सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगायी है.केंद्र के इस रवैये से सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा है.बार -बार समय को आगे बढ़ाया जा रहा है. टालते -टालते तीसरी लहर भी आ जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को इस सम्बन्ध में अनुपालन रिपोर्ट पेश करने का 11सितम्बर तक का समय दिया है.न्यायधीश एमआर शाह और अनिरुद्ध बोस की पीठ ने कहा की इस सम्बन्ध में काफी समय पहले हीं आदेश जारी किया गया था.इसकी अवधी एक बार पहले हीं बढ़ा दी गई है.इस गति से अगर दिशा -निर्देश बनाया जायेगा. तबतक तीसरी लहर आ जायेगी.केंद्र के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया की सबकुछ विचाराधीन है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी ,रांची ब्यूरो
Recent Comments