रांची( RANCHI ) - कोविड -19 की दूसरी लहर झारखण्ड में धीरे-धीरे जरूर सिमटता जा रहा है.लेकिन एक तरफ कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है.शुक्रवार को राज्य सरकार के द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार सूबे में नए 11 संक्रमित मिले हैं. वहीं 13 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं.राजधानी से कुल 4 नए संक्रमित मिले हैं.वहीं देवघर से 1 ,धनबाद से 1,गढ़वा से 1,खूंटी से ए1 ,लोहरदगा से 1, और पूर्वी सिंहभूम से 2 संक्रमित मिले हैं. राज्य के 17 जिलों से शुक्रवार को एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं.राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 143 है.वहीं झारखण्ड का 10 जिला कोरोना से पूरी तरह से मुक्त हो चूका है.राजधानी रांची सर्वाधिक आंकड़ों के साथ अभी भी कुल एक्टिव मामलों में नंबर 1 पायदान पर अपना स्थान बनाये हुए है.राज्य का रिकवरी रेट लगातार राष्ट्रिय रिकवरी रेट को पछाडते हुए 98. 48 प्रतिशत हो चूका हैं.वहीं भारत का रिकवरी रेट 97.40 प्रतिशत है.
राज्य का मृत्यु दर 1. 47 प्रतिशत है.शुक्रवार तक राज्य में 1 करोड़ 35 लाख 74 हज़ार 5 सौ 96 सैंपल का कलेक्शन किया गया है.जिसमें 1 करोड़ पैंतीस लाख आठवां हजार 9 सौ 71 सैंपल का जाँच किया गया है.जिसमें अभी तक राज्य में 3 लाख 47 हजार 9 सौ 33 सैंपल पॉज़िटिव मिले.और कोरोना संक्रमण को मात देकर 3 लाख 42 हजार 6 सौ 60 मरीज स्वस्थ हुए हैं.राज्य में अभी तक संक्रमण के चपेट में जान गंवाने वालों की संख्या 5,132 है.
रिपोर्ट रंजना कुमारी,रांची
Recent Comments