दिल्ली (DELHI ) - देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लायी जा रही है.वैक्सीनेशन अभियान और बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग की.देश में कोरोना संक्रमण के फैलाव बहुत तेजी से होने के कारण सरकार के द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है.आगामी महीनों में पर्व त्यौहार होने के कारण लोगों का पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आना जाना शुरू हो जायेगा.देश की 58 प्रतिशत व्यस्क आबादी को टिके का सिंगल डोज़ दिया जा चूका है.देश के 35 जिलों में साप्ताहिक कोविड -19 संक्रमण दर10 प्रतिशत से अधिक है. 30 जिलों का संक्रमण दर 5 से 10 प्रतिशत है. देश में 18 प्रतिशत को कोरोना का दोनों खुराक दिया गया है.सरकार के मुताबिक देश में अभी तक 72 करोड़ से अधिक खुराक दे दी गयी है.देश में प्रतिदिन 35 हजार संक्रमण के आंकड़े आ रहे हैं.संक्रमण के चपेट में जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़ते जा रही है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments