रांची(RANCHI)- झारखंड में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. रिम्स में एक नया मरीज मिला है.पश्चिम बंगाल की रहने वाली 70 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव निकली हैं. इनका इलाज किया जा रहा है. वैसे इनकी स्थिति गंभीर नहीं है.

इधर राजधानी रांची में कोरोना मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है. राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 108 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 53 पॉजिटिव केस मिले हैं. डॉक्टरों का कहना है कि सतर्कता बरतने की जरूरत है. रिम्स के डेंगू विभाग में कोरोना के 3 मरीज कराए गए हैं.