रांची(RANCHI) राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटे में रांची में 23 नए संक्रमित मिले तो वहीं 20 संक्रमितों ने कोरोना को मात भी दे दी है. द न्यूज़ पोस्ट की टीम ने राजधानी रांची के सदर अस्पताल के सिविल सर्जन विनोद कुमार से जानने की कोशिश की कि कोरोना संक्रमण को लेकर सदर अस्पताल प्रबंधन कितना तैयार है, तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पूर्व में जो तैयारियां थीं वह तैयारियां यथावत बनी हुई हैं. सिविल सर्जन ने कहा कि मैन पावर की कमी होने के कारण कोरोना टेस्टिंग में दिक्कतें आ रही हैं, एक एंप्लॉय पर ₹15000 प्रति महीने का खर्च हैण. 100 एंप्लॉय चाहिए और कुल बजट 1500000 होता है, तो 4 जुलाई को जिला उपायुक्त के साथ मीटिंग में कोरोना को लेकर जितनी भी तैयारियां हुईं, बैठक में जो निर्णय लिया गया उस पर अभी कागजी कार्य जारी है.
विनोद कुमार ने बताया कि मार्च महीने में कोरोना में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने से कई बार धरना-प्रदर्शन भी दिया गया था, तो फिलहाल ह्यूमन रिसोर्सेज की कमी से जूझते हुए यह सब निर्णय लिया गया है और तैयारियां चल रही हैं. rt-pcr जांच को लेकर उन्होंने कहा कf लोगों में अभी हिचकिचाहट है और यही कारण है कि कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है. संक्रमण का फैलाव हो रहा है, वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है. सभी अपना बारी आने पर वैक्सीन जरूर लें, और 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के लोगो से बूस्टर डोज लेने की भी अपील की है. साथ ही उन्होंने रांची वासियों से अपील की है कि अगर आप बाहर निकलते हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें.
Recent Comments