पटना(PATNA): बिहार में कोरोना के मामले में बढ़ोत्तरी हो रही है. राजनीतिक गलियारे में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. आम जनता के साथ अब फिर से राजनेता भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. बिहार कैबिनेट के दो मंत्रियों को कोरोना हो गया है. राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा कोरोना पॉजिटिव  पाए गए हैं. इनकी कोविड रिपोर्ट रविवार को ही आ गई थी, जिसके बाद यह दोनों मंत्री को आइसोलेशन में हैं. उन्होंने अपने संपर्क में आये लोगों से भी जांच की अपील की हैं. बिहार में रविवार को 218 नए कोरोना के मरीज मिले. वहीं एक लोगों की मौत भी हो गयी थी. 

यह भी पढें:

IAS पूजा सिंघल के बेल पिटीशन पर नहीं हुई सुनवाई, ED ने दाखिल नहीं किया जवाब