पटना(PATNA): राज्य में बढ़ते संक्रमण के प्रभाव को लेकर बिहार सरकार अलर्ट है. बिहार में दो मंत्रियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री सतर्क हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने लगातार जांच की रफ्तार बढ़ा दी है. अचानक इतने कोरोना के मरीज मिलने से विभाग चिंतित है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच और टीकाकरण की संख्या बढ़ाने और कोरोना गाइडलाइन पालन करने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि हर दिन 1 लाख से अधिक राज्य में कोरोना की जांच हो रही है. साथी मंगल पांडे ने लोगों से अपील की है कोई भी व्यक्ति यदि कोरोना का इंजेक्शन नहीं लिया है तो वह तत्काल ले लें. जो लोग बूस्टर डोज नहीं लिए हैं वह भी जल्द से बूस्टर डोज ले लें. राज्य में संक्रमण की रफ्तार को कम किया जा सके इसके लिए सभी कोई सावधानी बरतें ताकि पिछले साल जैसी स्थिति उत्पन्न ना हो जाए. सरकार इस संक्रमण पर नजर बनाई हुई है.
यह भी पढें:
बिहार के शिक्षा मंत्री और जल संसाधन मंत्री कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट
Recent Comments