रांची(RANCHI) : देश में कोरोना संक्रमण फिर से धीरे -धीरे रफ़्तार पकड़ना शुरू हो चूका है. इसी कड़ी में बता दें कि देश भर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है. देश भर में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 94,420 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में  नए 18,44 संक्रमित पूरे देश भर से मिले हैं, तो वहीं 15,208 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 3 लाख 03 हज़ार 6सौ 04 लोगों का कोरोना टेस्ट भी किया गया है. 2लाख 49हज़ार 6सौ 46 लोगों को वक्सीनेट किया गया है.

केरल में तेजी से फ़ैल रहा है संक्रमण 

सर्वाधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या केरल राज्य में आंकड़ों के मुताबिक है पिछले 24  घंटे में119  नए संक्रमित मिले जबकि कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 27 हज़ार सात सौ 72 हो  चूका है. जिसमें 3 हज़ार चार सौ 91 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य  हुए हैं. जबकि दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र और तीसरे स्थान पर तमिलनाडु राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है.

पिछले एक सप्ताह में  झारखण्ड से मिले 137 संक्रमित 

राज्य भर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 232 हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 12  नए संक्रमित  मिले हैं. पिछले 24 घंटे में कुल 15 संक्रमितों ने कोरोना को मात दिया है. संक्रमण की चपेट में अभी तक किसी की मौत पिछले एक महीने में आंकड़ों के अनुसार नहीं हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला को कोरोना जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है. 

पांच से अधिक संक्रमित मिलने वाले जगहों पर बनाये माइक्रो कंटेनमेन्ट ज़ोन 

 जहां पॉजिटिव मिल रहे हैं, वहां कांटैक्ट ट्रेसिंग कर जांच बढ़ायी जाये. खासकर राज्य के बाहर से आनेवाले लोगों के बीच टेस्ट बढ़ाया जा रहा है. वजह है कि अभी जो भी संक्रमित मिले रहे हैं, उनमें ज्यादातर दूसरे राज्यों से आनेवाले लोग ही हैं. किसी एक ही जगह पर पांच-छह लोग संक्रमित मिलते हैं, तो वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश भी दिया गया है.

सभी जिलों को कोरोना जाँच बढ़ाने  के दिए गए निर्देश 

स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला को कोरोना जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है.कहा गया है कि जहां पॉजिटिव मिल रहे हैं, वहां कांटैक्ट ट्रेसिंग कर जांच बढ़ायी जाये. खासकर राज्य के बाहर से आनेवाले लोगों के बीच टेस्ट बढ़ाया जा रहा है. वजह है कि अभी जो भी संक्रमित मिले रहे हैं, उनमें ज्यादातर दूसरे राज्यों से आनेवाले लोग ही हैं. किसी एक ही जगह पर पांच-छह लोग संक्रमित मिलते हैं, तो वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश भी दिया गया है.