रांची (RANCHI): सूबे के कई जिले के अस्पतालों से कोविशिल्ड के लिए लोग भटक रहे हैं. राजधानी रांची समेत धनबाद आदि प्रमुख शहरों में भी यही समस्या पिछले दो-तीन दिनों से सामने आ रही है. फिर टीकाकरण की रफ्तार सुस्त पड़ गई है. इसको लेकर सोशल एक्टीविस्ट मधुरेंद्र कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह को पत्र लिखकर कोविशील्ड वैक्सीन की व्यवस्था करने की मांग की है. शुक्रवार को किसी तरह रांची सदर अस्पताल में 100-120 डोज कोविशील्ड उपलब्ध हो सका है, शनिवार को ऐसी कोई संभावना नहीं है.
क्या कहते हैं नोडल अधिकारी
हालांकि रांची सदर अस्पताल के वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी डॉ. विमलेश सिंह के बकौल शुक्रवार को किसी तरह व्यवस्था हो गई, लेकिन कल क्या होगा किसी को पता नहीं. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि केंद्र से कोविशील्ड जल्द रांची आ जाएगा.
अब पढ़िये स्वास्थ्य मंत्री का कहना
बता दें कि राज्य सरकार को वैक्सीन खत्म होने के पहले ही केंद्र के पास डिमांड भेजनी पड़ती है. लेकिन राज्य सरकार ने क्या डिमांड केंद्र को नहीं भेजी, जब ऐसे सवाल मीडिया ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से पूछे तो उनका जवाब ही अटपटा रहा. वह बोले, देखिए दिक्कत ये है कि अब आप लोग कादर खान टाइप का क्वेश्चन सब करते हैं, ऊपर से गया तो नीचे क्यों नहीं और नीचे से गया तो ऊपर क्यों नहीं.
Recent Comments