गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह के नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ला में मंगलवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हो गया. जिसके बाद आस-पास के इलाके में कुछ देर के लिए अफरा - तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इधर जैसे ही घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को मिली तो नगर थाना प्रभारी शैलश प्रसाद दलबल मौक़े पर पहुंचे ओर पथराव कर रहें लोगों को खदेड़ कर भगाया.
पुरानी रंजिश में मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार शहर के कुरैशी मुहल्ला ओर मछली मुहल्ला के एक ही समुदाय के दो पक्षो के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चला रहा है. इसी विवाद को लेकर दो दिन पूर्व भी दोनों पक्ष के लोगों के बीच मारपीट हो गयी थी. इसी विवाद के बाद आज सुबह फिर दोनों पक्ष के लोग आपस में भीड़ गए ओर फिर देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोगों के बीच पथराव होने लगा. जिसके बाद पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची ओर सभी को खदेड़ कर भगाया.
पढें मामले में पुलिस ने क्या कहा
इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी नीरज कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं ओर इलाके में पेट्रोलिंग तेज कर दी गयी है. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस की टीम तैनात है. डीएसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया की मुहर्रम की रात को दो मुहल्ले के लोगों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी, उसी के बाद आज यह घटना घटित हुई है, पुलिस की टीम मौक़े पर तैनात है ओर स्थिति सामान्य है, लोगों से अपील की जा रही है की क़ानून को अपने हाथ में ना ले, क़ानून का सहारा ले.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
Recent Comments