टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में कोविड-19 केस की संख्या बढ़ती जा रही है.पिछले 24 घंटे में 3095 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या 2 दिन में दोगुनी हो गई है. दिल्ली के सरकार हरकत में आ गई है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. हर देश के महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल,कर्नाटक जैसे राज्यों में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को इस संबंध में पत्र लिखकर स्वास्थ्य संबंधी आधारभूत संरचना को तैयार रखने का निर्देश दिया है. महाराष्ट्र में केस बढ़ने से वहां की सरकार ने लोगों से भीड़-भाड़ वाले इलाके में मास्क पहनने का आग्रह किया है.
इधर दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक कर कोरोना की ताजा स्थिति की समीक्षा की. अरविंद केजरीवाल ने लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है. उन्होंने जनता से अपील की है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है सरकार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है. केरल में भी कोविड-19 के केस बढ़े हैं. झारखंड की सरकार ने भी सभी जिलों को कहा है कि प्रभावित राज्यों से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जाए. अगर किसी भी व्यक्ति में लक्षण दिखाई दे,तो उनका सैंपल जरूर लिया जाना चाहिए. इसके अतिरिक्त टीकाकरण अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया गया है. दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर टेस्टिंग की जा रही है जो लोग आ रहे हैं, उनकी जांच कराई जा रही है. इसकी गति बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.
Recent Comments