टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत ने कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने में एक और कीर्तिमान स्थापित किया है. भारत में अब तक 200 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा चुका है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ये राहत देने वाली खबर है. आपको बता दें कि भारत के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. भारत में तमाम मुश्किलों के बावजूद यह आकड़ा झूना काफी सुखद: है. आपको बता दें कि देश में कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन भी लगाया गया था.

PM ने ट्वीट कर दी बधाई

200 करोड़ वैक्सीन लगने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा ‘भारत ने फिर रचा इतिहास! वैक्सीन की 200 करोड़ खुराक का विशेष आंकड़ा पार करने पर सभी भारतीयों को बधाई. उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने भारत के टीकाकरण अभियान को गति और अद्वितीय बनाने में योगदान दिया. इसने COVID-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत किया है.

ये भी देखें:

सबसे आगे नाम रहने के बावजूद चूक गए मुख़्तार अब्बास, अब क्या होगा नक़वी साहब!

JP Nadda ने की मोदी की तारीफ

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी इस पर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा ‘फिर से रचा गया इतिहास! भारत आज 200 करोड़ टीकाकरण के मील के पत्थर को पार कर गया है. माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में, भारत कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है. उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मानडविया जी के नेतृत्व में हमारे स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को बधाई.