जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में प्रतिभा सम्मान समारोह 10वीं एवं 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को सम्मानित किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया.
मंत्री रामदास सोरेन ने कही ये बात
मंत्री रामदास सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन वाला सरकार है,जो राज्य के विकास में लगा हुआ है. शिक्षा पर विशेष सरकार का ध्यान है.उन्होंने दावा किया कि सरकार की बहुत सारी योजनाएं हैं और हम देखेंगे की बहुत ही कम दिनों में शिक्षा का माहौल अच्छा हो जाएगा. हम छात्रों को विदेश में भी भेजने का काम कर रहे है.आज मुझे बेहद खुशी हो रही है कि कई छात्र-छात्राओं को हमने उसके उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मान दिया है. इससे मनोबल बढ़ेगा और वह आगे भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे.
पढ़े डीसी ने क्या कहा
वहीं जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि आप अपने को साबित किया है कि आप उत्कृष्ट छात्र-छात्राएं हैं, लेकिन यह काफी नहीं है.आपको आगे लक्ष्य प्राप्ति करने के लिए और भी मेहनत करनी पड़ेगी. मेरी बात बच्चों के माता-पिता एवं शिक्षक गण भली भाती समझ रहे होंगे.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments