रांची(RANCHI): झारखंड में लगातार कोरोना के केसों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही जारी है. आपको बता दें कि विभाग हर दिन का कोरोना अपडेट रिपोर्ट जारी करता है, अब इसमें भी लापरवाही देखने को मिल रही है. 24 जुलाई की रिपोर्ट को 25 जुलाई की सुबह रिलीज किया जाता है यानी की 12 घंटे की देरी से पब्लिस किया जाता है. जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 जुलाई को 94 नए कोरोना मरीज मिलते हैं, जिसमें बोकारो के 14, चतरा के 1, देवघर के 3, दुमका के 1, पूर्वी सिंहभूम के 12, कोडरमा के 1, लातेहार के 16, रांची के 41, सरायकेला के 4 और पश्चिम सिंहभूम के 1 नये कोरोना संक्रमित हैं. फिलहाल राज्य में 1228 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं.

स्वास्थ्य विभाग गंभीर नहीं

राज्य में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. मगर कोरोना की संख्या कम हो रही है. राज्य में 24 जुलाई को महज 3666 लोगों के सैंपल लिए गए, जबकि 24 जुलाई को रविवार था. राज्य में औसतन 10 हजार सैंपल रोज लिए जाते हैं.