रांची (RANCHI): कोरोना महामारी से रांची में एक मरीज की मौत हो गई है.यह महिला मरीज ओरमांझी के मदरसा मोहल्ला की रहने वाली बताई गई है. रांची में लगभग 5 महीने बाद किसी कोरोना मरीज की मौत हुई है.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लोग चिंतित हैं.रांची जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. रांची में सबसे अधिक पॉजिटिव केस आ रहे हैं. इधर सरकार के स्तर पर भी जल्द ही कुछ एडवाइजरी जारी हो सकती है. मरीज के परिजनों के अनुसार 61 वर्षीय महिला का इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा था. वह कुछ दिन पहले संक्रमित हुई थी.