धनबाद(DHANBAD): प्यार से पवित्र कोई रिश्ता नहीं होता है. मगर आजकल आए दिन आप प्यार और प्यार के जाल में फंसने के बाद धोखे की खबर जरूर सुनते होंगे. ऐसा कोई सप्ताह नहीं गुजरता जब कोई प्यार में धोखा और उसके बाद मौत की खबर नहीं सुनते होंगे. एक ऐसा ही दिल दहलाने वाला मामला झारखंड के धनाबाद जिले से आया है. बबिता नाम की लड़की आज इसलिए अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही है क्योंकि उसने प्यार किया था. सबसे बड़ी बात तो ये है कि उसकी इस हालत जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि उसका प्रेमी पति है.

 

क्या है पूरा मामला

बबीता को छोटू नामक युवक से प्यार हो गया था, उस दौरान युवती गर्भवती हो गई. जिसके बाद युवती ने अपना घर छोड़ दिया और छोटू के साथ शादी कर कार्मिक नगर में रहने लगी. उसी साल गर्भ  में ही बच्चे की मौत हो गई, उसके बाद पति का असली रूप सामने आने लगा. जिसके बाद नशे में पति हर रोज बबिता की पिटाई करता था, जिससे तंग आकर बबिता ने तीन मंजिला इमारत से नग्न अव्स्था में छलांग लगा दी हालांकि बबिता ने खुद छलांग लगाया था या किसी ने उसे धक्का दिया था ये पता नहीं चल पाया है.   

ऐसे हुआ था प्यार

बबिता के अनुसार उसके मोबाइल पर एक मिस्ड कॉल आया था. जब उसने कॉल किया किया तो वो छोटू था. जिसके बाद धीरे-धीरे फोन में बात शुरु हुई और दोनों को प्यार हो गया. इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई. इसकी खबर जब बबिता के मौसेरे भाई को पड़ी तो भाई उससे कहा कि अब तुमसे कौन शादी करेगा, जिसके बाद युवती 2021 में वहां से भाग गई और छोटू के साथ शादी कर रहने लगी.

नाराज परिजनों ने कर दिया अंतिम संस्कार

बबिता के अनुसार जब वो छोटू के साथ घर छोड़कर भागी थी, तब उसके घर वालों ने आदिवासी समाज से अलग हटकर परिजनों के मर्जी के बगैर शादी करने से नाराज हो गए और वह उनका श्राद्ध कर्म भी  कर दिया.  ऐसे में वह लौटकर घर भी नहीं जा सकती है.

नशे में धुत रहता है पति

बबिता की मानें तो उसका पतु हमेशा नशे में रहता है. नशे की हालत में वो बबिता की रोज पिटाई करता है. ऐसे में बबिता का कहना है वो किसी भी कीमत में पति के सात नहीं रहना चाहती.   

 रिपोर्ट: शांभवी, धनबाद