टीएनपी डेक्स (TNP): देशभर से आईं 51 हसीनाओं को पछाड़ते हुए मुंबई की रहने वाली ब्लॉगर सरगम कौशल ने मिसेस इंडिया वर्ल्ड 2022-2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. मिसेस इंडिया वर्ल्ड 2021 और मिसेस वर्ल्ड 2022 में नेशनल कॉस्ट्यूम विनर रहीं नवदीप कौर ने उन्हें ताज पहनाया. अब सरगम कौशल मिसेस वर्ल्ड 2022 में में अपने भाग्य आजमाएंगी. रंगारंग आयोजन 15 जून को मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्कों सेंटर में हुआ था.
जूरी में रहे ये दिग्गज शामिल
जूरी में पूर्व मिसेज वर्ल्ड अदिति गोवित्रिकर, अभिनेत्री सोहा अली खान, विवेक ओबेरॉय, क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन और डिजाइनर मासूम मेवावाला शामिल थे. सरगम कौशल के इस्टाग्राम प्रोफाइल पर 5 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. अपने पति के साथ वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. उन्होंने अपने बॉयों में लिखा है कि वो कैंसर पीड़ित के लिए फंड जुटा रही है.
इसे भी पढ़ें:
इस मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा लीग बना आईपीएल
रनरअप रहीं जूही व्यास और चाहत दलाल
पहली रनरअप जूही व्यास और दूसरी चाहत दलाल बनीं. सचिन कुम्हार ने मिसेज इंडिया इंक के ग्रैंड फिनालें की मेजबानी की थी. प्रतियोगिता की निदेशक मोहिनी शर्मा भी शामिल थी. प्रतियोगिता के सीमीफाइनल में पहुंची महिलाओं को पिंक पीकॉक कॉउचर ने खूबसूरती से स्टाइल किया था.
क्या कहा सरगम ने
ये कंपटीशन जीतने के बाद सरगम कौशल की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने कहा, ''मैं यहां आकर काफी खुश हूं। मैंने अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती. ये क्राउन में कई सालों से चाहती थी. मैं अब आपको अगले मिसेज वर्ल्ड पीजेंट में मिलूंगी.'' विनर बनने का ऐलान हुआ है, सरगम सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनके लुक्स और खूबसूरती पर लोग फिदा हो रहें हैं.
Recent Comments