सिमडेगा(SIMDEGA): जिले में जमीन विवाद में एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां भाई पर भाई की हत्या करने का आरोप लगा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोनमेंजरा कुम्हार टोली निवासी जगत महतो नामक व्यक्ति का शव संदेहास्पद स्थिति में उसी के घर से मिला. जगत महतो अकेला रहता था. जगत महतो का एक बेटा और एक बेटी है. बेटी की शादी छत्तीसगढ़ के जशपुर में हुई है और बेटा कमाने के लिए परदेस चला गया है. सोमवार की सुबह जब कुछ लोग घड़ा खरीदी करने के लिए जगत महतो के घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि जगत महतो का घर खुला है और वह अपने अंदर बिछावन पर सोया है. फिर उसमे से कुछ लोगों ने जगत महतो आवाज दी. जब जगत नहीं उठा तब लोगों ने उसे हिलाया, तब पता चला कि जगत महतो की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें:
राज्य सरकार बताए विधायक ढुल्लू के खिलाफ कितने मामले - हाईकोर्ट
चचेरे भाई पर परिवारवालों ने लगाया हत्या का आरोप
ग्रामीणों ने ठेठईटांगर पुलिस को इसकी सूचना दी. सुचना मिलते हीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, जगत के परिवार वालों का कहना है कि जगत का उसके चचेरे भाई के साथ पहले से जमीन विवाद चल रहा था. उसने जगत को पहले धमकी भी दी थी. परिवार के लोगों ने चचेरे भाई सहित अन्य पांच पर हत्या का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
रिपोर्ट: अमित रंजन, सिमडेगा
Recent Comments