दुमका (DUMKA) – तीन दिन पहले शनिवार को देवघर कोर्ट परिसर में अपराधियों ने पुलिस अभिरक्षा में अमित सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद से कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होते रहे हैं. देवघर की घटना से सबक लेते हुए मंगलवार दुमका एसपी अम्बर लकड़ा ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ दुमका कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वैसे एसपी ने इसे रूटीन वर्क बताश है. पुलिस की इस पहल से अधिवक्ता भी खुश नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
जमीन विवाद में चचेरे भाई पर ही लगा ह'त्या का आरोप, संदिग्ध अवस्था में मिला श'व
क्या है देवघर कनेक्शन
शनिवार को देवघर कोर्ट परिसर में अपराधियों ने पुलिस अभिरक्षा में अमित सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक अमित कुमार सिंह बिहार के बेउर जेल में बंद थे. बिहार पुलिस की अभिरक्षा में उसे देवघर कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए लाया गया था. देवघर नगर थाना में अमित के ऊपर कांड संख्या 479/12 दर्ज़ है. मृतक चर्चित व्यवसाई चंचल कोठारी अपहरण कांड का मुख्य आरोपी था. लेकिन इसके ऊपर बिहार के विभिन्न थानाओं में दर्ज़ेनों मामले दर्ज थे. मृतक निर्भय कुमार सिंह की हत्या में बेउर जेल में आजीवन सजायाफ्ता केदी था. शनिवार को व्यवसाई चंचल कोठारी अपहरण कांड में देवघर के ADJ 3 में पेशी के बाद अमित सिंह अपने वकील से मिलने उसके चैम्बर पहुंचा था. तभी पहले से रेकी कर रहे अपराधियों ने उसके सर में दो गोली, सीने में एक गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. अपराधकर्मी वकालतखाना की ओर हवाई फयरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना के बाद संथाल परगना के डीआईजी, जिला के एसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जल्द अपराधियों की गिरफ़्तारी का आश्वासन दिया था. घटना के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था सहित वकील की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे थे.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
Recent Comments