पाकुड़(PAKUR): कंगलापहाड़ी गांव कंगलापहाड़ी गांव में एक जमीन विवाद ने हिं'सक रूप ले लिया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसमें घायल सकेन हेम्ब्रम (40 वर्ष) ने बताया कि सुबह वो चारो भाई अपने खेत में हल जोत रहे थे. इनमें उनके अलावा धोने हेम्ब्रम 62 वर्ष, सतन हेम्ब्रम 38 वर्ष और जोसेन हेम्ब्रम 30 वर्ष शामिल थे. इसी बीच गांव के ही बिरजू बास्की, रमेश बास्की, शिवजतन बास्की और विनोद बास्की समेत 10 से 12 अज्ञात लोग हरवे-हथियार लेकर आ धमके. कहा कि ये जमीन उनकी है, खेत में हल चलाने से मना कर दिया. वे मारपीट भी करने लगे.
जमीन विवाद में मारपीट चार घायल
घटना के बाद महेशपुर पुलिस सूचना पाकर पहुंची. गंभीर रूप से घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉ सुनील किसको ने स्वास्थ्य कर्मी अजय कुमार और ज्योतिष पासवान के साथ मिलकर चारों जख्मी लोगों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
पुलिस को आवेदन का इंतजार
इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया है कि जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है. लिखित आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- राजेश कुमार- महेशपुर, पाकुड़

Recent Comments