धनबाद(DHANBAD): झारखंड में पहली बार किंग्स ऑर्गेनिक टमैटो कैचप का उत्पाद धनबाद में लॉच किया गया. सबसे खास बात यह है कि स्थानीय किसान अपने उत्पाद को बेच सकेंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकेंगे. किंग्स ऑर्गेनिक का टोमैटो  कैचप को लॉच करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रमोटर और समाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार सिंह की इसके लिए जमकर तारीफ की. और तहे दिल से आभार भी प्रकट किया.

जैविक टमाटर से ही सॉस का उत्पादन

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि किंग्स ऑर्गेनिक का टमाटर कैचप देश के सभी ब्रांडों को पछाड़ देगा.  जैविक टमाटर की सॉस फैक्ट्री पूरे देश में केवल धनबाद के गोविंदपुर में है और इस फैक्ट्री से कोयलांचलवासियों को शुद्ध एवं स्वास्थ्य वर्धक सॉस मिलेगा. मंत्री ने मंगलवार को गुर्जर क्षत्रिय समाज भवन में ऑर्गेनिक किंग्स के विभिन्न उत्पादों की लॉन्चिंग की. उन्होंने कहा कि कोपल के इस जैविक सॉस फैक्ट्री को स्थापित करने में झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता अशोक कुमार सिंह ने खून पसीना एक किया है. उन्होंने संकल्प लिया है कि वह जैविक टमाटर से ही सॉस का उत्पादन करेंगे.  दूसरी कंपनियां रासायनिक खाद और विभिन्न रसायनों से उत्पादित सामानो से सॉस का उत्पादन करती है. मंत्री ने कहा कि रासायनिक खाद के इस युग में भी जैविक टमाटर सॉस का उत्पादन वास्तव में बड़ी बात है. इस काम में उनका तथा उनके मंत्रालय का पूरा सहयोग रहेगा. महागामा की विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण कार्य में अशोक सिंह सफल होंगे. 

यह भी पढ़ें:

नक्सलियों ने मचाया कोहराम, पुलिस मुखबिर के आरोप में एक व्यक्ति की गो'ली मा'रकर की ह'त्या

ऑर्गेनिक कैचप की मांग पूरे देश में

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने खेती -किसानी को बढ़ावा देने तथा जैविक टमाटर उत्पादन और किसानों को स्वावलंबी बनाने और टमाटर सॉस फैक्ट्री की स्थापना के लिए अशोक सिंह का आभार प्रकट किया. बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा ने कहा कि आज के इस दौर में भी किसानों को व्यक्तिगत तौर पर मदद देकर स्वावलंबी बनाने का काम केवल अशोक सिंह जैसे समाजसेवी ही कर सकते है. के के ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन रवि चौधरी ने कोपल के इस अभियान की सराहना की और कहा कि इस ऑर्गेनिक केचप की मांग पूरे देश में होगी. 

किसान होंगे स्वावलंबी

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीएन सिंह, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र   प्रसाद सिंह ,मारवाड़ी महिला समिति की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुणा भगानिया व निर्मला तुलस्यान  ने कहा कि इससे किसान भी स्वावलंबी होंगे.  लोगों को शुद्ध स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्य वर्धक केचप भी मिलेगा. मौके पर गोविंदपुर की प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह, जिला परिषद सदस्य सोहराब अंसारी ,गुजराती समाज के अध्यक्ष नरेश चावड़ा, प्राचार्य डॉ मीरा सिंह, अमर कुमार तिवारी ,मुखिया राम किशुन विश्वकर्मा, बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका , पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमोद गोयल, पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अजय नारायण लाल सहित  काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

रिपोर्ट: शांभवी सिंह, धनबाद