टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  क्रिकेट जगत में एक से एक रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. मगर, कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड भी होते हैं, जिसे कोई भी टीम नहीं तोड़ना चाहती. वो इसलिए क्योंकि ये रिकॉर्ड बेहद ही शर्मनाक होते हैं. पर, अगर एक ही टीम ऐसे रिकॉर्ड को दो महीनों के अंदर ही दो बार बना दें तो इससे शर्मनाक क्या ही होगा.

ये भी पढ़ें:

कैसे होता है राष्ट्रपति चुनाव?, चलिए वोटों के गणित को समझते हैं.....

बांग्लादेश के छह बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे   

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश क्रिकेट टीम की. वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच चल रहा है. मैच के पहले ही दिन बांग्लादेश की टीम ने एक बार फिर से शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है. बांग्लादेश की पहली पारी में उसके छह बल्लेबाज ज़ीरो पर आउट हो गए. इस खराब प्रदर्शन के कारण बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 103 रनों पर ही ढेर हो गई. इन 100 रनों तक पहुंचने में भी कप्तान शाकीब अल हसन का अहम रोल रहा जिन्होंने 51 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश की टीम मात्र 32.5 ओवेरों में ही ढेर हो गई.

कुल 7 बार बना है ऐसा रिकॉर्ड

इससे पहले पिछले महीने में भी श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के छह बल्लेबाज खाता खोलने में नाकाम रहे थे. टेस्ट क्रिकेट में कुल मिलाकर ऐसा 7 बार हुआ है जब किसी टीम के छह बल्लेबाज एक हि पारी में ज़ीरो पर आउट हुए हों, बांग्लादेश के नाम ये रिकॉर्ड तीसरी बार दर्ज हुआ है.