पटना(PATNA): अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी लॉ एंड आर्डर संजय सिंह ने बताया कि अब तक 130 एफआईआर दर्ज की गई है और 620 लोगों की गिरफ्तारी पूरे बिहार से की गई है. एडीजी लॉ एण्ड आर्डर संजय सिंह ने आम लोगों के साथ-साथ छात्रों से भी फिर से अपील की है कि अगर उन्हें किसी तरह की समस्या है तो उसे हम तक पहुंचाया जाए, हम केंद्र सरकार तक उनकी बातों को रखेंगे. इस तरह से उपद्रव करने से उनका भविष्य बर्बाद हो सकता है.
ये भी पढ़ें:
अग्निपथ के हंगामे में भेंट चढ़ रही रेल गाड़ियां, जानिये एक डिब्बे को बनाने में कितना लगता है पैसा
उन्होंने बताया कि आज बिहार में मुख्यत: दो जगह जहानाबाद और मसौड़ी के पास तारेगना स्टेशन पर खासकर विरोध देखने को मिला है. बाकी सभी जगह पर शांतिपूर्ण और छिटपुट घटनाएं घटित हुई हैं. संजय सिंह ने बताया कि आज के बंद के दौरान छात्रों का प्रदर्शन ना के बराबर रहा है. कुछ पॉलीटिकल पार्टियां जरूर सड़कों पर उतरी थी.
केंद्र सरकार से मांगा गया अर्द्धसैनिक बलों की 5 और कंपनियां
उन्होंने बताया कि अर्द्धसैनिक बलों की 10 कंपनियों के अलावा अर्द्धसैनिक बलों की पांच और कंपनियों को केंद्र सरकार से मांगा गया है. उन्होंने बताया कि आईबी के अलर्ट के साथ-साथ बिहार पुलिस के स्पेशल ब्रांच का भी अलर्ट है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह विरोध अभी कुछ दिन और चल सकता है. संजय सिंह ने बताया कि कल तक बिहार के 15 जिले में इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी. आगे अगर संभावना इस तरह की बनती है तो उसका विस्तार किया जाएगा.
Recent Comments